टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन ने रामगढ़ के नेमरा में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। टीवी नरेंद्रन ने गुरुजी के जीवन को सेवा, समर्पण और सद्भावना का अद्वितीय उदाहरण बताया।
इसके साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने भी दिवंगत शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए।