अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई एयरलाइन ईरान और लेबनान के हवाई क्षेत्र से बचने के लिए अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव कर रही हैं। इसके साथ ही इस्राइल और लेबनान के लिए कई उड़ानें भी स्थगित कर दी गई हैं।
अमरीका की यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा है कि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए तेलअवीव के लिए उसकी सभी उड़ानें 31 जुलाई को स्थगित कर दी गई थीं और यह फिलहाल स्थगित ही रहेंगी।