आज नाग पंचमी का पर्व प्रदेश में पारंपरिक श्रृद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उज्जैन में साल में एक बार नाग पंचमी के अवसर पर खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के पट कल रात्रि 12 बजे शुभ मुहूर्त में खोले गए। मंदिर के पट खुलने के बाद सर्वप्रथम पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीतगिरी जी महाराज ने विधि-विधान से श्री नागचंद्रेश्वर भगवान का पूजन अर्चन किया । रात्रि से ही बड़ी संख्या में लोग यहा दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। नागपंचमी के मौके पर आज आगरमालवा जिले के विभिन्न नागमंदिरों में विषेष पूजा-अर्चना की जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित राममालियों की चारचरस की बावड़ी पर वर्ष में एक बार होने वाली विषेष पूजा की जा रही है। खंडवा में रामेश्वर कुंड नाग मंदिर, हाटकेश्वर वार्ड नाग मंदिर, शिवाजी चौक स्थित नाग मंदिर के साथ ही ग्राम रोशनाई के साथ अन्य नाग मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।
Site Admin | अगस्त 9, 2024 10:41 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश: प्रदेश में पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है नाग पंचमी का पर्व
