यमन की राजधानी सना में आतंकी संगठन हुथी ने संयुक्त राष्ट्र संघ मानवाधिकार परिषद के उच्चायुक्त कार्यालय पर छापा मारकर कार्यालय को जबरन बंद करवा दिया। संगठन ने छापामारी के दौरान कार्यालय से विशिष्ट जानकारी वाली एक हार्ड डिस्क सहित विभिन्न सामान, वाहन और दस्तावेज जब्त लिया। छापामारी के बाद हुथी के लडाकों ने कर्मचारियों को बाहर निकाला और कार्यालय को बंद कर दिया।
यमन के मानवाधिकार और कानून मंत्रालय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ कार्यालय पर छापेमारी यमन के उत्तरी क्षेत्र में काम कर रहे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के विरोध में की गई है। वर्ष 2014 में ईंधन के मूल्य को कम करने और नई सरकार के गठन की मांग को लेकर इस संगठन ने यमन के उत्तरी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित करके वहां की सरकार के साथ सैन्य संघर्ष में जुट गया था।