इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि युद्ध अब रूस तक पहुंच रहा है। उन्होंने सीमा पार यूक्रेन के प्रहार को न्यायोचित ठहराते हुए उसे अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक करार दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि यूक्रेन ने उन क्षेत्रों पर नियंत्रण कर लिया है जिनका उपयोग अपने हमले शुरू करने के लिए रूस करता था।
कुर्स्क क्षेत्र में कार्यवाहक गवर्नर ने बताया है कि यूक्रेन ने 12 किलोमीटर घुसपैठ करके 40 किलोमीटर चौड़े क्षेत्र में 28 ठिकानों पर नियंत्रण कर लिया है। राष्ट्रपति पुतिन ने गवर्नर को इसकी चिंता छोड़कर वहां की आर्थिक सामाजिक स्थिति बेहतर करने पर ध्यान देने की सलाह दी है।
अभी तक एक लाख 21 हजार लोगों को कुर्स्क क्षेत्र से निकाला जा चुका है, जबकि 59 हजार अन्य लोग वहां से निकलने की प्रक्रिया में हैं। इसके अलावा पडोस के बेलगर्द क्षेत्र से भी नागरिकों को निकाला जा रहा है।