छठे भारत-ऑस्ट्रेलिया समुद्री सुरक्षा संवाद का आयोजन आज कैनबरा में किया गया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय रक्षा कार्य की संयुक्त सचिव सुश्री मुआनपुई सैयावी ने किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण और मध्य एशिया की पहली सहायक सचिव सारा स्टोरी ने किया।
दोनों पक्षों ने समेकित विकास और वैश्विक कल्याण के अनुकूल सुरक्षित समुद्री परिवेश को बनाए रखने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा परिवेश, समुद्री क्षेत्र की जागरूकता, मानवीय सहायता और आपदा राहत समन्वय सहित परस्पर हितों के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस चर्चा में तलाशी और बचाव कार्य में सहयोग, प्रदूषण प्रतिक्रिया, नीली अर्थव्यवस्था और बंदरगाह राज्य नियंत्रण से जुड़े मुद्दों को शामिल किया गया।