कल से शुरू होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस श्रृंखला के अन्य दो मैच 4 और 7 अगस्त को होंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।
50 ओवर के मैचों में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तान होंगे। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अन्य उल्लेखनीय खिलाड़ी होंगे। इससे पहले, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया है।