देश में अब तक लगभग 11 दशमलव सात-आठ करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण परिवारों को नल से जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने कहा कि इस महीने की 25 तारीख तक 19 दशमलव तीन-दो करोड़ ग्रामीण परिवारों में से देश के 5 दशमलव सात-नौ लाख गांवों में फैले लगभग 15 दशमलव शून्य-एक करोड़ परिवारों के घरों में नल से जल की आपूर्ति है। श्री सोमन्ना ने यह भी कहा कि लगभग 2 दशमलव तीन-शून्य लाख गांवों में हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत जलापूर्ती की सुविधा है।