सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा अध्यक्ष के पद पर सवाल उठाने के लिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आलोचना की है। नई दिल्ली में श्री वैष्णव ने कहा कि श्री गांधी का यह व्यवहार लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यूपीए शासन के दौरान अपनी सरकार के अध्यादेश को सार्वजनिक रूप से फाड़ने का इतिहास है। श्री वैष्णव ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से पता चलता है कि श्री राहुल गांधी के मन में संविधान के प्रति कोई सम्मान नहीं है।
इस बीच, संसद के बाहर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में श्री गांधी के आचरण की निंदा की। श्री रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी के विपक्ष के नेता बनने के बाद अब उन्हें संसद के नियमों के अनुसार काम करना होगा।