बांग्लादेश में एक सप्ताह तक कार्य बहिष्कार के बाद, पुलिस के कर्मियों ने सोमवार को अपने कार्यस्थलों पर लौटना शुरू कर दिया है। अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में कई पुलिस स्टेशनों पर हमले हुए। तब से, पुलिसकर्मी सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए काम पर नहीं आ रहे थे। पिछले कुछ दिनों में छात्रों को ढाका और देश के अन्य हिस्सों में सड़कों पर यातायात का प्रबंधन करते देखा गया। हड़ताल पर रहे पुलिस अधिकारियों ने अंतरिम सरकार के गृह सलाहकार, ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम. सखावत हुसैन के साथ बैठक के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली। बैठक में पुलिस की वर्दी और लोगो बदलने का भी फैसला लिया गया। बैठक रविवार दोपहर गृह मंत्रालय में हुई।
बैठक के दौरान, पुलिस अधिकारियों द्वारा रखी गई 11 मांगों में से कई को अल्पावधि में पूरा करने का आश्वासन दिया गया, जबकि अन्य मांगों पर कुछ समय बाद कार्य किया जाएगा। यह निर्णय लिया गया कि अब पुलिस अधिकारियों पर कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इससे पहले रविवार को गृह मामलों के सलाहकार ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि वे बृहस्पतिवार तक अपने संबंधित पुलिस स्टेशनों पर लौट आएं अन्यथा उन्हें काम जारी रखने के लिए अनिच्छुक माना जाएगा। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, देश भर में छह सौ 39 में से पांच सौ 99 पुलिस स्टेशनों का संचालन रविवार दोपहर 3 बजे तक वापस शुरू हो गया।