भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई जमानत का स्वागत किया है। संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में श्री राजा ने कहा कि न्यायपालिका ने अब प्रवर्तन निदेशालय और इसके द्वारा की गई जांच को लेकर प्रश्न करना शुरू कर दिया है।
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डी. एम. के.) की सांसद कनिमोझी ने कहा कि अंतत: न्याय की उम्मीद दिखने लगी है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करने की ज़रूरत है क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अभी भी जमानत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि कानून जेल के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। हर किसी को जमानत पाने का अधिकार है।