झारखंड में पूर्वी मध्य रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खण्ड में मरम्मत कार्य जारी है। दुर्घटनाग्रस्त हावडा- मुम्बई मेल के डिब्बों को ट्रैक से हटाया जा रहा है। चक्रधरपुर रेलवे डिविजन के अंतर्गत पोटोबेडा गांव के निकट बाराबम्बू और खर्सवा रेलवे स्टेशनों के बीच कल सवेरे हावडा-मुम्बई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद से रेल यातायात ठप है। दक्षिण-पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि इस खंड पर रेल यातायात आज बहाल होने की संभावना है।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 10:07 पूर्वाह्न | Jharkhand | Railaway | Railway
झारखंड: पूर्वी-मध्य रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खण्ड में मरम्मत कार्य जारी, ट्रैक से हटाए जा रहे हैं दुर्घटनाग्रस्त हावड़ा- मुम्बई मेल के डिब्बे
