पंचायतों में महिलाओं के नेतृत्व पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में देशभर की 160 से अधिक पंचायत प्रतिनिधि भाग ले रही हैं। पुद्दुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने जमीनी स्तर पर पंचायत के विभिन्न मुद्दों का उल्लेख किया और प्रतिनिधियों को उनके समाधान भी बताये। पूर्व उपराज्यपाल ने कहा कि पंचायत के सरपंचों को अपनी जिम्मेदारी प्रमुखता से निभानी चाहिए क्योंकि दो-तिहाई आबादी ग्रामीण भारत में रहती है।
इस कार्यशाला को कई प्रमुख हस्तियां भी संबोधित करेंगी। केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह और पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल इन प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे।
पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में कार्यशाला के दौरान प्राप्त हुए अपने अनुभव साझा किये। इसी क्रम में उत्तराखंड से एक ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान ने कहा कि उन्हें कार्यशाला से अपनी कार्यशैली को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।
मध्य प्रदेश से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि मंजू चौकसे ने कहा कि वह अपने गांव में उसी तरह से कार्य कर रही हैं, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लिए करते हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये निर्वाचित प्रतिनिधि कल दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भी भाग लेंगी।