इनमें एक स्नाइपर राइफल, एक बोल्ट राइफल, एक पिस्तौल, छह हैंड ग्रेनेड, एक अचेत ग्रेनेड और अन्य युद्धक सामग्री शामिल हैं।मणिपुर पुलिस ने इंफाल पूर्व के चिंगमेईरोंग के आस-पास चलाए गए तलाशी अभियान में विद्रोही गुट-प्रेपक (प्रोग्रेसिव) के तीन उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया है।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 10:09 पूर्वाह्न | Manipur | Search Operation
मणिपुर: किसी प्रकार की अवांछित घटना को विफल करने के उद्देश्य से संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रहे हैं सुरक्षा बल
