सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी बांग्लादेश से लगे संवेदनशील सीमा क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इन क्षेत्रों में बल के जवानों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। श्री चौधरी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के पेट्रापोल में आव्रजन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की ।
इससे पहले श्री चौधरी ने पेट्रापोल में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बैठक की और बाद में बेनापोल और पेट्रापोल सीमा क्षेत्रों के बीच शून्य बिंदु का दौरा किया।