झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रक्षाबंधन से एक दिन पहले “मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना” की शुरुआत की। श्री सोरेन ने राज्य के पाकुड़ जिले में इस योजना का शुभारंभ करते हुए 57 हजार एक सौ बीस महिला लाभार्थियों को एक-एक हजार रुपये की पहली किस्त सीधा उनके बैंक खाते में भेजी गई।
योजना के अंतर्गत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये यानी सालाना 12 हजार रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। श्री सोरेन ने कहा कि सितंबर से लाभार्थियों को हर महीने की 15 तारीख को यह राशि मिलेगी।
‘मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना’ का लक्ष्य राज्य की 48 लाख महिलाओं को लाभान्वित करना है।