प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा ने आज देश में मंकी पॉक्स की तैयारियों तथा जन स्वास्थ्य उपायों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंकीपॉक्स की स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।
इस बैठक के दौरान, डॉ. मिश्रा ने राज्यों को इस बीमारी का तत्काल पता लगाने के लिए प्रभावी उपाय करने तथा निगरानी बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीमारी का तुरंत पता लगाने के लिए जांच प्रयोगशालाओं के नेटवर्क को बढाने के निर्देश दिए। फिलहाल जांच के लिए 32 प्रयोगशालाएं तैयार है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि बीमारी के इलाज और रोकथाम के प्रोटोकॉल का प्रचार व्यापक स्तर पर किया जाना चाहिए।
बैठक के दौरान बताया गया कि देश में फिलहाल मंकीपॉक्स का कोई मामला नहीं है। मौजूदा मूल्यांकन के अनुसार इस बीमारी के प्रसार और व्यापक स्तर पर फैलने का जोखिम भी कम है। मंकीपॉक्स का संक्रमण आमतौर पर दो से चार सप्ताह तक रहता है। मंकीपॉक्स के मरीज सहायक चिकित्सा सुविधा और प्रबंधन से स्वस्थ हो जाते है। एक संक्रमित व्यक्ति के साथ लंबे समय तक निकट सम्पर्क में रहने से मंकीपॉक्स का संक्रमण होता है।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि 200 से अधिक भागीदारों के साथ आज सुबह स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक द्वारा एक वीडियो कांफ्रेंस आयोजित की गई।