केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना से न केवल स्वास्थ्य सेवा समुदाय बल्कि पूरा देश चिंतित है। भुवनेश्वर में आज मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता की घटना के बाद से ही सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है और यह केवल मेडिकल स्टाफ का मामला नहीं है। श्री रिजिजू ने कहा कि पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर भी गुस्सा है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस घटना में सभी जरूरी कदम उठाए हैं।