दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा राजधानी में सीवर ओवरफ्लो और दूषित पेयजल की समस्याओं को लेकर जल मंत्री आतिशी द्वारा मुख्य सचिव को लिखा गया पत्र, यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल साबित हुई है। श्री सचदेवा ने कहा है कि बीते दस वर्षो से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, बावजूद इसके राजधानी में सीवर ओवरफ्लो या मानसून में जलभराव की खराब स्थिति बनी हुई है। श्री सचदेवा ने कहा कि सुश्री आतिशी को अपने विधायकों से सवाल करना चाहिए कि इतने सालों में सीवर की समस्याओं से निपटने के लिए उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में क्या काम किया है।