राजधानी के जम्मू-कश्मीर हाउस में चल रहे पांच दिवसीय ‘जम्मू-कश्मीर सम्भाव उत्सव के दूसरे संस्करण’ का आज समापन हो गया। इस उत्सव में जम्मू कश्मीर से आए लोगों ने अपनी कला, व्यंजन, परिधान और उत्पादों का प्रदर्शन किया।
जम्मू-कश्मीर रेजीडेंट आयोग द्वारा आयोजित इस उत्सव में जम्मू कश्मीर से आए उद्यमियों ने 30 स्टॉलों पर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। इन उत्पादों में कला, खाद्य उत्पाद, चित्रकारी, हस्तशिल्प शामिल रहे। उत्सव में एक जिला, एक उत्पाद पहल और जी आई टैग वाले उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए। उत्सव में 125 से अधिक कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रदर्शित किया गया। विशेष रूप से आयोजित बदलता, निखरता, संवरता और उभरता जम्मू कश्मीर जैसे कार्यक्रमों ने लोगों को जम्मू कश्मीर से अवगत कराया। सम्भव उत्सव का उद्देश्य, जम्मू-कश्मीर में महिला सशक्तिकरण, लघु व्यवसाय, उद्यमिता, संस्कृति, आर्थिक और पर्यटन विकास को बढ़ावा देना था।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में जम्मू-कश्मीर हाउस के प्रबंधक और प्रोटोकॉल अधिकारी सचिन ने बताया कि यह उत्सव एक अनूठी पहल था, जिसने लोगों को जम्मू कश्मीर की विरासत और संस्कृति से अवगत करवाया है।
सम्भव उत्सव का उद्घाटन इस महीने की 26 तारीख को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया था। इस अवसर पर उन्होंने जम्मू कश्मीर की जनता द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों का उल्लेख किया था।