थाईलैंड की पॉपुलिस्ट फेउ थाई पार्टी ने कहा है कि वह देश के नए नेता के लिए संसद में मतदान में अपनी पार्टी की नेता, पैतोंगतार्न शिनावात्रा को नामित करेगी। पार्टी ने नैतिक उल्लंघन के मामले में न्यायालय के आदेश पर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा थाविसिन को हटाए जाने के बाद यह कदम उठाया है।
संसद में कल होने वाले मतदान में यदि सुश्री पैतोंगतार्न को नेता चुन लिया जाता है, तो वे थाईलैंड की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बन जाएंगी। वे अपने पिता तथा चाची यिंगलक शिनावात्रा के बाद शिनावात्रा परिवार से देश की तीसरी नेता होंगी।