मौसम विभाग ने आज गोपालगंज, कैमूर, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने रोहतास, औरंगाबाद, पटना, शेखपुरा और नवादा समेत राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।