खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, हिमाचल प्रदेश के निदेशक मंडल की 242वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं, कारीगरों, बुनकरों आदि को सूक्ष्म व लघु औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए बोर्ड की सराहना की।
Site Admin | अगस्त 13, 2024 12:43 अपराह्न
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में रोजगार सृजन की योजनाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकताः उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
