दिल्ली से सटे फरीदाबाद के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आज कहा कि हरियाणा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को इससे संबंधित नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिले की सीमा के भीतर यह आदेश अगले महीने की छह तारीख तक लागू रहेंगे। श्री सिंह ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के निर्देशों के उल्लंघन को रोकने के लिए सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और व्यक्तियों को नियमों और शर्तों की पालन करना होगा।
Site Admin | अगस्त 18, 2024 7:44 अपराह्न | Haryana
हरियाणा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई
