प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त की है कि भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात अब देश के शीर्ष तीन निर्यातों में शामिल हो गया है। श्री मोदी ने इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए कहा कि भारत की इलेक्ट्रॉनिकी को देश की युवा शक्ति के नवाचारों से और बल मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आने वाले समय में भी इस गति को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।