प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए काम करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि साथ ही, आने वाले समय में राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को भी पूरा करेगी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि आज 5 अगस्त को संसद ने अनुच्छेद 370 और 35(ए) को हटाने का निर्णय लिया था। यह निर्णय राष्ट्र के इतिहास में एक अविस्मरणीय क्षण था। उन्होंने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की प्रगति और समृद्धि के एक नए युग की शुरूआत का समय था। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के संविधान को पूरी भावना के साथ इन स्थानों पर कार्यान्वित किया गया था। यह संविधान बनाने वाले महान लोगों के दृष्टिकोण के अनुरूप था। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35(ए) के हटाए जाने के साथ विकास से वंचित महिलाओं, युवाओं, पिछड़ा वर्ग, जनजातीय और हाशिये पर रहने वाले समुदायों की सुरक्षा, सम्मान और अवसर उपलब्ध हुआ। श्री मोदी ने कहा कि साथ ही दशकों से भ्रष्टाचार से पीड़ित जम्मू-कश्मीर को इस समस्या से मुक्ति मिली।