तेलंगाना सरकार ने किसानों के लिए ऋण माफी योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपये तक के फसल ऋण माफ कर दिए हैं। सरकार ने इसके लिए 6 हजार 198 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इससे राज्य के 6 लाख 40 हजार किसानों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कल औपचारिक रूप से इस योजना के लिए धनराशि जारी करने की घोषणा की और कुछ चेक वितरित किए। धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की गई है। कांग्रेस ने पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान दो लाख रुपये तक के फसल ऋण माफ करने का वादा किया था।