इस्राइल के हवाई हमलों में आज दक्षिणी लेबनान के शहर नबातीह में स्थानीय मेयर सहित छह लोग मारे गए हैं। इज़राइल की सेना ने ज़ेबदीन और केफ़र तेबनिट सहित आसपास के क्षेत्रों पर भी हमला किया। सेना ने कहा कि उसने नबातियाह क्षेत्र में दर्जनों ठिकानों पर हमला किया और भूमिगत बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया। यह हमला इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लेबनान में संघर्ष विराम के विचार को खारिज करने के बाद हुआ है।
उधर, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने उत्तरी इज़राइल में कार्मिएल की ओर रॉकेटों से हमला किया।