नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा आज दोपहर बाद पांच दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची। इस यात्रा के दौरान श्रीमती देउबा कल विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ बैठक करेंगी।
विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में बताया कि यह यात्रा भारत तथा नेपाल के बीच नियमित उच्चस्तरीय बातचीत की परंपरा के अनुरूप है। मंत्रालय ने कहा कि भारत की पडोसी प्रथम नीति के अंतर्गत नेपाल एक प्रमुख साझेदार है। यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति और चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी और द्विपक्षीय संबंधो को और मजबूत करेगी।