देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर आज प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने नई दिल्ली स्थित दूरदर्शन भवन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी और प्रसार भारती एवं दूरदर्शन समाचार के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं, आकाशवाणी की महानिदेशक मौसुमी चक्रवर्ती ने भी नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आकाशवाणी की विभिन्न इकाइयों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।