जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों के नौ सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने जम्मू डिविजन के सांबा-कठुआ सेक्टर में घुसपैठ के बाद पाकिस्तानी आतंकवादियों की अगवानी करते हुए उन्हें उधमपुर, कठुआ और डोडा जिलों के ऊपरी इलाकों तक पहुंचाने का काम किया था। इस समूह के सरगना की पहचान मोहम्मद लतीफ उर्फ हाजी लतीफ के रूप में की गई है जो कठुआ के अम्बे नाल इलाके का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में पहाड़ों में बनाई गई कच्ची झोपड़ियों में रहने वाले कुल 50 व्यक्तियों की जांच की गई है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 26 जून को डोडा जिले के गांडोह इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों की मदद की थी।
Site Admin | अगस्त 13, 2024 9:03 पूर्वाह्न | Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों के 9 सहयोगियों को गिरफ्तार किया
