केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हथकरघा और हस्तशिल्प की घरेलू बिक्री और निर्यात बढ़ाने के लिए विभिन्न पहल की जा रही हैं। नई दिल्ली में हैंडलूम एक्सपो का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि अब हथकरघा कारीगरों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि वे नए डिजाइन पेश कर सकें।
हथकरघा के प्रति युवा पीढ़ी की प्रतिक्रिया के बारे में उन्होंने कहा कि विभिन्न डिजाइन और डेनिम रेशम युवा पीढ़ी के लिए एक फैशन बन गया है। श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हथकरघा क्षेत्र में भारत की कुल 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है और 35 लाख से अधिक परिवार इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत उन्होंने कारीगरों को राष्ट्रीय झंडे बांटे और सभी से इस अभियान में भाग लेने की अपील की।