पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अजनाला से मादक पदार्थ और संगठित अपराध गिरोह का पर्दाफाश कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह को अमरीका में रह रहे तस्कर श्रवण सिंह उर्फ भोला हवेलियन का संरक्षण प्राप्त है।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक श्री गौरव यादव ने बताया कि केन्द्रीय एजेसियों के सहयोग से इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान तरण-तारण के करनजीत सिंह और अमृतसर के आकाश सेठ उर्फ रघु और सुखदीप सिंह के रूप में हुई है।