प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी, आज अंतरदिवसीय कारोबार में शुरुआती नुकसान से उबर कर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ताजा समाचार मिलने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 378 अंक की बढ़त से 80 हजार 84 अंक पर पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 0.37 की बढ़त के साथ 24 हजार 459 पर चल रहा था। इससे पहले दिन में बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 376 अंकों की गिरावट के साथ 79 हजार 330 पर और निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ 24 हजार 320 पर खुला।