दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज ने समर्थ भारत (कौशल युवा, सशक्त भारत) के साथ मिलकर एक कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय था- बेकरी और नेल आर्ट। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल और उद्यमिता की जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही मोती बनाने की प्रक्रिया, सेरी कल्चर, डीएनए बारकोडिंग (आयुर्वेद) आदि भी जोड़े गए हैं। इस अवसर पर समर्थ भारत के न्यासी और संस्थापक भारत भूषण, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार, अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स के संस्थापक रमेश अग्रवाल और भारती कॉलेज की अध्यक्ष प्रोफेसर कविता शर्मा सहित अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।
इस आयोजन में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख कॉलेजों के प्राचार्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर समर्थ भारत के न्यासी और संस्थापक भारत भूषण ने कहा कि यदि आप नौकरी देने वाले बन सकते हैं, तो नौकरी मांगने वाले बनने की आवश्यकता नहीं। उन्होंने स्वविकास के साथ-साथ राष्ट्र विकास की बात कही। कार्यक्रम में 78 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें भारती कॉलेज के अलावा 7 अन्य कॉलेजों के छात्र और तीन गृहिणियां भी शामिल थीं।