रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह उत्तर कोरिया की यात्रा पर जाएंगे। उत्तर कोरिया की केंद्रीय समाचार एजेंसी ने बताया है कि पुतिन की इस यात्रा की योजना ऐसे समय में बनी है जब रूस और उत्तर कोरिया के बीच द्विपक्षीय सैन्य साझेदारी फिर से शुरू होने की संभावना है। इसका असर कोरियाई प्रायद्वीप और उससे आगे भी पड़ सकता है।
अमरीकी विदेश मंत्री के प्रवक्ता ने कल कहा कि उत्तर कोरिया और रूस के बीच गहरी सैन्य साझेदारी गंभीर चिंता का विषय है।
24 वर्षों में व्लादिमीर पुतिन की यह पहली उत्तर कोरिया यात्रा होगी। इससे पहले वे अपने प्रथम चुनाव के बाद जुलाई 2000 में वहां गए थे। तब उन्होंने किम जोंग उन के पिता और तत्कालीन शासक किम जोंग इल से मुलाकात की थी।