इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने 6 सदस्यीय युद्ध के लिए गठित मंत्रिमंडल को भंग कर दिया है। यह निर्णय विपक्षी नेता बेनी गैंट्ज़ और उनके सहयोगी गाडी ईसेनकोट के इस्तीफा देने के एक हफ्ते से भी कम समय के बाद लिया गया।
इससे पहले गाजा में संघर्ष पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू की कोई स्पष्ट नीति न होने के कारण श्री गैंट्ज और श्री ईसेनकोट ने अपना-अपना पद छोड़ दिया था।
इज़रायली सेना ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़रायल पर एक हमले के जवाब में हमास को नष्ट करने के लिए गाजा में एक अभियान चलाया, जिसके दौरान लगभग बारह सौ लोग मारे गए और 251 अन्य को बंधक बना लिया गया।