अमरीका ने दोहराया है कि उसके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी और गहरी होगी तथा पहले से अधिक समृद्ध हिंद प्रशांत क्षेत्र का निर्माण होगा। अमरीकी राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा संवाद सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा कि भारत और अमरीका दो सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों में अनूठी मित्रता का संबंध है। उन्होंने जैक सुलिवान की यात्रा के उद्देश्य का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों का विस्तार होगा।
इससे पहले जैक सुलिवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और विशेष रूप से महत्वपूर्ण तथा उभरती हुई प्रौद्योगिकी के लिए की गई पहल सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति के बारे में जानकारी दी।