केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह के वांछित सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। ब्यूरो ने आव्रजन अधिकारियों की सहायता से आरोपी को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसे काठमांडू जाने वाली उड़ान में सवार होने के दौरान पकड़ा।
इस वर्ष मई में, सीबीआई ने एफबीआई, ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर एक प्राथमिकी दर्ज की थी। इस कार्रवाई के दौरान, नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र में फर्स्ट आइडिया नाम से चल रहे एक धोखाधड़ी वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया था। यह कॉल सेंटर ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य यूरोपीय संघ के देशों के नागरिकों को ठगने वाले घोटाले में शामिल था।