लोकसभा चुनाव के पांचवें और झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। राज्य की तीन लोकसभा सीटों हजारीबाग, कोडरमा और चतरा के साथ गांडेय उपचुनाव के लिए कल मतदान होगा। सोमवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक इन सीटों पर वोटिंग होगी। तीन सीटों के 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है इनमें सबसे अधिक 22 प्रत्याशी चतरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, हजारीबाग में 17 और कोडरमा में 15 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। उधर, गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और स्वच्छ तरीके से लोकसभा चुनाव को निपटाने के लिए सारी तैयारियां कर ली है। हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 4 हजार 116 वोटर हैं और कुल बूथ 2 हजार 254 हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार के प्रयोग करने की अपील की है। इधर कोडरमा संसदीय सीट और गांडेय विधान सभा उपचुनाव के लिए गिरिडीह जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रेयस लकड़ा ने बताया कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र और गांडेय विधान सभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टी को बूथो के लिए रवाना कर दिया जाएगा। मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर कई सुविधाएं प्रदान की गई है। दिव्यांगो के लिए 1600 ट्राई साइकिल की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने कहा है कि बिहार और झारखंड से लगी जमुई और नवादा की अंतरराज्यीस सीमा सील कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 72 उग्रवाद प्रभावित और दूरस्थ बूथों पर मतदान कर्मी वोटिंग के दिन सुबह में पहुंचेंगे।
Site Admin | मई 19, 2024 4:27 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के पांचवें और झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है
