रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपौली विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख तेरह हजार छह सौ चाैंसठ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही ग्यारह प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत का फैसला कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार इस क्षेत्र में तीन लाख तेरह हजार छह सौ चाैंसठ मतदाता हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुबह दस बजे तक उन्नीस प्रतिशत से अधिक मतदान हुए हैं।
उप चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए उम्मीदवार जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल और महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार बीमा भारती के बीच माना जा रहा है। मतों की गिनती तेरह जुलाई को होगी।