मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 19, 2024 4:25 अपराह्न

printer

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य में सभी चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने वोट डाले हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने रांची में प्रेस वार्ता में बताया कि इस चरण में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में मतदान हुआ है। उन्होंनेे कहा कि निर्वाचन आयोग का फोकस मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर है। इसके तहत एक बार में तीन मतदाताओं को मतदान केंद्र के भीतर जाकर मतदान की सुविधा दी जा रही है । उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के लिए जाते वक्त अपने साथ मतदाता सूची का सीरियल नंबर नोट कर जरूर लेकर जाएं। इससे मतदाता सूची से मतदाता का सीरियल नंबर का मिलान करने में बेवजह समय बर्बाद नहीं होगा। वोटर हेल्पलाइन ऐप से भी अपना सीरियल नंबर नोट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पांचवें चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मियों की रवानगी जारी है। पांचवें चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में कल मतदान होगा। लातेहार और चतरा के लिए हेलीड्रॉपिंग के माध्यम से 148 मतदानकर्मियों और सेक्टर ऑफिसर को मतदान केंद्र तक भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अवैध सामग्री और नकदी के रूप में अब तक 1 अरब, 19 करोड़, 50 लाख की जब्ती की गयी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

18/05/25 | 8:30 अपराह्न

तिरंगा विजय यात्रा

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान 

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है