भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी आज तोक्यो में जापान ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। इन खिलाड़ियों में पी वी सिंधु, लक्ष्य सेन और पुरूष डबल्स की जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी शामिल हैं।
सात्विक और चिराग इस प्रतियोगिता में भारत की चुनौती का नेतृत्व करेंगे। दोनों खिलाड़ी आज सुबह पहले राउंड में कोरिया के कांग मिन ह्यूक और कि डोंग जू के साथ खेलेंगे।
सिंगल्स स्पर्धा में लक्ष्यसेन और पी वी सिंधु अपनी लय में लौटने की आशा कर रहे हैं। लक्ष्य सेन का सामना ओपनिंग राउंड में चीन के वांग झेंग शिंग से होगा।
पी.वी. सिंधु भी बदलाव की तलाश में हैं। उनका मुकाबला आज सुबह ओपनिंग राउंड में दक्षिण कोरिया की सिम यू – जिन से होगा।