“देश का प्रकृति परीक्षण“ अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में 4 लाख 45 हजार से अधिक नागरिकों का ऑनलाईन प्रकृति परीक्षण किया गया है। केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा किए गए इस परीक्षण में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन बिहार, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, उत्तराखण्ड जैसे राज्यों से बेहतर रहा है। अभियान के तहत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सहित अन्य सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों ने अपना प्रकृति परीक्षण कराया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनतीस अक्टूबर दो हजार चौबीस को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस अवसर पर “देश का प्रकृति परीक्षण“ अभियान का शुभारंभ किया था।