दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने आज ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि राजधानी में इसका असर साफ़ दिखाई दे रहा है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सूद ने कहा कि जहाँ कभी कचरे और गंदगी का ढेर था, आज वही जगह स्वच्छ और व्यवस्थित नजर आ रही है।
जन भागीदारी पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और सामूहिक संकल्प ने दिखा दिया है कि यदि सब मिलकर आगे बढ़ें तो स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ दिल्ली का निर्माण कोई सपना नहीं, बल्कि हकीकत है।