दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिन्दर सिंह सिरसा ने आज नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय- एनएसयूटी में अत्याधुनिक आई.ओ.टी. और डिजिटल फैब्रिकेशन- फैब प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री सिरसा ने कहा कि राजधानी का शिक्षा विभाग और एनएसयूटी के शिक्षक और छात्र मिलकर नवीनीकरण और फेब्रिकेशन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं। दिल्ली के उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए राजधानी के विद्यार्थी, शिक्षक, और सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य दिल्ली को देश का इनोवेशन हब बनाना है।
Site Admin | अगस्त 19, 2025 7:16 अपराह्न
दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिन्दर सिंह सिरसा ने अत्याधुनिक आई.ओ.टी. और डिजिटल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
