अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन के पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। श्री शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बाद कल ही भारत लौटे हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने बताया कि उन्होंने अंतरिक्ष यात्री श्री शुक्ला के साथ अंतरिक्ष में उनके अनुभव सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। श्री मोदी ने बताया कि इस दौरान भारत के महत्वकांक्षी गगनयान मिशन के अलावा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति पर भी चर्चा हुई।
श्री शुक्ला ने प्रधानमंत्री मोदी को एक्सिओम-4 मिशन पैच भेंट किया और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई पृथ्वी की तस्वीरें दिखाईं।