केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जीएसटी दरों में कटौती को एक ऐतिहासिक फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि इससे गरीब, मध्यम वर्ग, किसानों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, महिलाओं और युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री शाह ने कहा कि व्यवस्था को सरल बनाकर आम नागरिकों पर पड़ने वाला बोझ कम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा ये सुधार जीवन को आसान बनाने के साथ ही खासकर छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए व्यापार में सुगमता को भी बढ़ावा देंगे।
Site Admin | सितम्बर 4, 2025 8:08 पूर्वाह्न
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जीएसटी दरों में कटौती को ऐतिहासिक फैसला बताया
