व्यावसायिक रसोई गैस सिलेंडर आज से 51 रूपए 50 पैसे सस्ता हो गया है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1580 रूपए में मिलेगा। तेल कंपनियों ने बताया कि 14 किलो 200 ग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार व्यावसायिक गैस सिलेंडरों का मूल्य कम होने से वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी तथा रेस्तरॉं, होटल और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को सीधा लाभ होगा। यह कटौती वैश्विक तेल कीमतों और अन्य बाजार कारकों के आधार पर नियमित मासिक संशोधन के तहत की गयी है।