वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण कल से शुरू हो गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि तीर्थयात्री श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट jksasb.nic.in के माध्यम से 52 दिवसीय आगामी यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण देश भर में 540 से अधिक अधिकृत बैंक शाखाओं और पंचायत भवन, वैष्णवी धाम और महाजन हॉल जैसे निर्दिष्ट केंद्रों पर भी कराया जा सकता है।
सभी तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है और ऊंचाई वाले दुर्गम पथ के लिए स्वास्थ्य की पुष्टि करने के लिए अधिकृत चिकित्सा निकाय द्वारा जारी अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र -सीएचसी की आवश्यकता होती है। यात्रियों की संख्या का प्रबंधन करने के लिए, प्रति दिन केवल लगभग 15 हजार यात्रियों को ही अनुमति दी जाएगी।
प्रत्येक तीर्थयात्री के लिए पंजीकरण शुल्क 220 रुपये है। सभी तीर्थयात्रियों के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन या आरएफआईडी कार्ड अनिवार्य है। अमरनाथ यात्रा इस वर्ष तीन जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम ट्रैक और गंदेरबल जिले के बालटाल मार्ग से शुरू होगी। यह यात्रा नौ अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।